जनपद मैनपुरी में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई Eid ul Fitr ईद उल फितर ईद
जनपद मैनपुरी में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई Eid ul Fitr ईद उल फितर ईद, ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने अदा की नमाज
देश में अमन-चैन बरकरार रखने की मांगी अल्लाह ताला से दुआ, Eid ul Fitr ईद की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी मात्रा में की गई फोर्स की तैनाती
अगर हम बात मुस्लिम समाज भाइयों की करें तो रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखकर बेसहारों और गरीबों के अलावा फकीरों में दान पुण्य कर पूरे दिन बिना खाए पिए यह तक मुंह में आ रहे अचानक पानी को भी बाहर थूकने का काम कर पूरे महा पांच वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह ताला से पूरे अपने द्वारा किए गए गुनाहों की माफी मांग कर गुनाहों को माफ करने की दुआ मांगते हैं वही देश में अमन चैन की दुआ करते हैं गुरुवार की रात Eid ul Fitr ईद का चांद देखने के पश्चात आज जनपद मैनपुरी मैं स्थित 16 सौ के लगभग मस्जिदों के साथ-साथ नगर के बड़ी खान गाह मस्जिद मे लाखों मुस्लिम भाइयों ने ईद उल फितर की नमाज को अदा किया और पूरे देश में अमन चैन बरकरार रखने की अल्लाह ताला से दुआ मांगी |
इस माह मैं अलविदा जुमे की क्या है विशेषता
चांद देखने के बाद अलविदा शुक्रवार को रोजा इफ्तार कर अलविदा जुमे की नमाज वादा किया आज सुबह 8:30 बजे के लगभग को नमाज अदा की गई विशेषता है कि मुस्लिम समाज में कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी रह रहा हो वह अपने यहां की नजदीकी मस्जिदों में ईखट्टा होकर अल्लाह या ईश्वर की ईवादत करता है और उसके बाद अल्लाह ताला से यही दुआ करता है कि समाज में जिस तरीके की मुस्लिम रसूलों के प्रति कुसगलतियां फैल रही है उनको रोकने के लिए आज के दिन विशेष दुआ का भी की |
मैनपुरी में दिखी हिंदू और मुस्लिम भाईचारा की अनोखी मिसाल
प्रत्येक साल की बहुत इस साल भी मैनपुरी में इस माह मैं अलविदा जुमे की क्या है विशेषता Eid ul Fitr ईद उल फितर की नमाज के दौरान हिंदू और मुस्लिम भाइयों के बीच एक अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां नमाज के बाद जनपद के समस्त जानेमाने हिंदू समाज के लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए दिखे वही ईश्वर से एक दूसरे की सलामती की दुआ मांगते हुए भी दिखे
राजनीतिक गलियारों में भी ईद को लेकर देखा गया उत्साह
अगर हम बाद राजनीतिक गलियारों की करें तो मैनपुरी में इस समय निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार बड़ी तेजी से चल रहा है जनपद की सभी राजनीतिक पार्टियां चाहे वह भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी समाजवादी पार्टी या हो कांग्रेश पार्टी एवं आम आदमी पार्टी सभी पार्टी के नेता ईदगाह के बाहर अपने-अपने टेंट लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाइयां देते हुए देखे जा रहे थे नमाज अदा कर ईदगाह से वापस लौट रहे मुस्लिम भाइयों के लिए की गई ठंडे पानी और शरबत की उचित व्यवस्था भी की गई
जिला प्रशासन ने किए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम
जनपद में 16 सौ की लगभग मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ Eid ul Fitr ईद उल फितर की नमाज को आधा कराया गया चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई जिससे कई नवाज अदा के दौरान कोई भी अराजक तत्व अप्रिय घटना ना कर सके जिसके चलते सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराई गई नमाज अदा |
ईद उल फितर की नवाज की विशेषता
इस संबंध में मुस्लिम समाज के धर्मगुरु अब्दुल रहमान चिश्ती ने सत्य आपके सामने न्यूज़पेपर के संवाददाता अनिल शाक्य को जानकारी देते हुए बताया ईद उल फितर की नवाज की एक बहुत महत्वपूर्ण विशेषता है कि रोजा रखने वाले मुस्लिम समाज के सभी भाई 30 दिन रोजा रखकर अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए देश में अमन चैन बनाए रखने की तहे दिल से दुआ करते है |
वही मिर्जा जी ने जानकारी देते हुए बताया Eid ul Fitr ईद उल फितर को हम मुस्लिम समाज के लोग मीठी ईद के रूप में मनाते हैं 30 दिन रोजा रखकर पांचों वक्त की नमाज अदा कर सभी गुनाहों की माफी मांग कर गरीबों को दान करते हैं जिनके घर में दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है पूरे महीने मुस्लिम समाज के लोग उन घरों में जा जाकर खाद्य सामग्री भेंट करते हैं और ईद से 1 दिन पहले उन घरों में इतनी खाद्य सामग्री पुण्य कर देते हैं जिससे वह भी इस पाक महीने में ईद को मना सकें |
डीएम एसपी रहे मौजूद दी मुबारकबाद
अगर हम जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की करे तो मैनपुरी के ईदगाह पर नमाज के दौरान मौके पर पहुंचे मुस्लिम भाइयों द्वारा नमाज अदा करने के बाद जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर Eid ul Fitr ईद की मुबारकबाद दी वहीं पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीएम सदर मैनपुरी नवोदिता शर्मा सीओ सिटी संतोष कुमार एसओजी प्रभारी राजेश कुमार कांस्टेबल राधेश्याम यादव सहित तमाम पुलिस फोर्स ने भी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे की खैरियत पूछी |
ईद की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
जनपद के मैनपुरी शहर कस्बा भोगांव कस्बा बेवर कस्बा किशनी कस्बा कुसमरा कस्बा बिछवा कस्बा कुरावली कस्बा घिरोर कस्बा करहल कस्बा बरनाहल कस्बा औछा कस्बा अलीपुर खेड़ा आदि कस्बों में बड़ी बड़ी बड़ी मस्जिदों में ड्रोन कैमरे से नमाज अदा के दौरान निगरानी रखी गई |
Eid ul Fitr ईद के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने कहा कि आज मुस्लिम भाइयों के लिए एक बड़ा अहम दिल है आज के दिन सभी मुस्लिम भाई सभी गिले-शिकवे बुलाकर एक दूसरे के गले मिलकर ईश्वर से भाईचारा बरकरार रखने की दुआ करते हैं इस अवसर पर मैनपुरी में देखने को अक्सर मिला है कि हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के गले मिलकर गंगा जमुना की तहजीब के साथ-साथ एक दूसरे को बधाई देते मैनपुरी की यही परंपरा सदैव चलती आई है और चलती रहेगी |
इस अवसर पर मौके पर मौजूद बसपा नेता आनंद पांडे ने ईदगाह पर पहुंचकर सभी भाइयों को मुबारकबाद देते हुए Eid ul Fitr ईद की बधाई दी वही ईश्वर से हिंदू मुस्लिम भाईचारा बरकरार रखने की प्रार्थना |
अनिल शाक्य
मैनपुरी
यह भी पढ़े: Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुरराइटस
यह भी पढ़े: Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
यह भी पढ़े: Netaji Subhash Chandra Bose नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर जय घोष धुन के साथ पथ संचलन
यह भी पढ़े: National Gold Medalis नैशनल गोल्ड मेडलिस्ट सृष्टि चौहान और कोच मुकेश कुमार का किया सम्मान
यह भी पढ़े: शहर का गंदा पानी खेतों में Crop फसल को कर रहा है खराब किसान परेशान
यह भी पढ़े: एक शाम Saint Kheteshwar Data संत खेतेश्वर दाता के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन
यह भी पढ़े: Cleaning System सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त एक्शन मोड पर
यह भी पढ़े: Dr. Satish Poonia डॉ. सतीश पूनियां विजयनगर में जन आक्रोश महासभा को संबोधित
यह भी पढ़े: देव लाईब्रेरी मे Rajasthan Unemployed राजस्थान बेरोजगार किया प्रदर्शन
यह भी पढ़े: राजस्थान के जंगलराज को उखाडना जरूरी Ranivada रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें