चौहटन:- राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का समापन।
:- पुरुष वर्ग कब्बडी में बीजराड़ विजेता, महिला वर्ग कब्बडी में सोडियार विजेता।
चौहटन/राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) के द्वितीय चरण के अन्तर्गत गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।
चौहटन पंचायत समिती खेलकूद प्रतियोगिता (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) का समापन स्थानीय सीनियर सेकेंडरी के खेल मैदान में मंहत जगदीशपुरी , विधायक पदमाराम मेघवाल, प्रधान रूपाराम सारण, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया, विकास अधिकारी छोटूसिंह काजला, मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सोलंकी, भामाशाह मोहन हुड्डा, मालाणी एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ जगदीश बिश्नोई, कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश बिश्नोई, डेलूओं का तला के सरपंच प्रतिनिधि प्रेम चौधरी, केरनाडा के सरपंच जेताराम जाणी, बीजराड़ सरपंच रूपाराम, ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक पदमाराम मेघवाल ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगा तो शिक्षा एवं आगे बढने का मौका मिलेगा। इसी सोच के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन खेलों की शुरूआत की गई है। उन्होने कहा कि पहले पंचायत स्तर पर तथा अब पंचायत समिति स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हो चुकी है, इसके बाद 22 सितम्बर से ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भी प्रतियोगिताओं (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) में खेलने का मौका मिलेगा। जो भी अच्छा खेलेगा उनको आगे मौका मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है और विभिन्न भर्तीयों में मौका दिया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पूरे भारतवर्ष में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों, हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तरासने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशिप कार्यक्रमों कीे जानकारी देते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को लाभ उठाने का आह्वान किया।
प्रधान रूपाराम सारण ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे लगातार खेलों का अभ्यास जारी रखें तथा आगे भी जीते। उन्होने कहा कि सभी युवाओं, नौजवानों, छात्रों एवं हर वर्ग के लोगों को खेलों को लाइफ स्टाइल में शामिल किया जाना चाहिए।
जिला परिषद से रूप सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) को प्रोत्साहित करने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने विधायक से इस स्टेडियम की कायाकल्प करने के लिए सरकार तथा अपने विधायक मद से राशि आवंटन करने की बात कही।
आयोजन समिति के सचिव तथा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनोपाराम ने चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा। इस प्रतियोगिता में चौहटन ब्लॉक की 166 टीमों के 2146 खिलाड़ियों ने शिरकत की।
जिसमें कबड्डी पुरुष ने बीजराड़ विजेता, सोडियार उपविजेता, महिला वर्ग में सोडियार विजेता तथा उपविजेता बिजराड रही।
महिला हॉकी में (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) अकोड़ा विजेता व केरनाडा उपविजेता, पुरुष हॉकी में आंकोड़ा विजेता व शोभाला जेतमाल उपविजेता, महिला खो-खो में कापराऊ विजेता व नेहरो की नाडी उपविजेता, पुरुष वॉलीबॉल में पराडिया विजेता नेतराड उपविजेता, महिला वॉलीबॉल में केरनाडा विजेता चौहटन आगोर उपविजेता, शूटिंग वॉलीबॉल में चौहटन विजेता व आगोर उपविजेता, क्रिकेट मे मीठराऊ विजेता व बुढ राठोड़ान उपविजेता रही।
कार्यक्रम में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) आयोजित किए गए तथा संचालन तोगाराम सारण ने किया।
✍️हंसराज सिंघवी चौहटन
यह भी पढ़े:- PNB अपने लाखों ग्राहकों को सचेत किया! इस गलती को भूलकर भी न करें, बड़ा नुकसान होगा
यह भी पढ़े:- सिर्फ 3 लाख के बजट में यहां मिलेगी Hyundai i20, लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान
यह भी पढ़े:- Bolero का नया अवतार देगा स्कॉर्पियो को कड़ी टक्कर, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होने वाली है लॉन्च
यह भी पढ़े:- Mahindra Thar : पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत की पहली थार
यह भी पढ़िए | भारत में लॉन्च Jeep Meridian SUV, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
यह भी पढ़े :- जबरदस्त अंदाज में होगी नई Mahindra Scorpio की एंट्री, इसी महीने लॉन्च होगी SUV
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
यह भी पढ़े:- Maruti Alto 800 कार सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जाये , जानिए कहां से और कैसे
यह भी पढ़े:- आसान ईएमआई के साथ 1.9 लाख रुपये में Maruti Swift खरीदें, 7 दिन की मनी बैक गारंटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें