WhatsApp व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चलाई मुहिम शिक्षकों तबादलों के बाद
एकता की मिसाल राजकीय विद्यालय में तबादलों के बाद शिक्षकों के पदों हुए रिक्त ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर रखे शिक्षक WhatsApp व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चलाई मुहिम रुपए एकत्रित कर लगाए अपने खर्चे पर शिक्षक |
राजस्थान में शिक्षा विभाग को लेकर सरकार की ओर से कई बड़े दावे किए जा रहे हैं।लेकिन हकीकत में कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं।जहां शिक्षकों के कई पद रिक्त होने से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाती लेकिन जालौर में एक जगह ऐसी भी है जहां ग्रामीणों ने WhatsApp व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मुहिम चलाई और रुपए एकत्रित कर सरकारी विद्यालय में तबादलों के बाद शिक्षकों के रिक्त पद होने पर अपने खर्चे से ही शिक्षक लगाकर बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है|
दरअसल प्रदेश में पिछले दिनों शिक्षकों के तबादलों के बाद कई गांवों के स्कूलों में पद रिक्त होने से ग्रामीणों ने स्कूलों में तालाबंदी और रास्ता जाम जैसे कदम उठाए लेकिन जसवंतपुरा गांव में ग्रामीणों ने एक मिसाल कायम कर दी यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक व्याख्याताओं के पद रिक्त होने के बाद बच्चों की पढ़ाई पर असर पढ़ा तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर 7 संविदा शिक्षक व्याख्याता नियुक्त किए गए वेतन के लिए करीब एक लाख ₹25000 का भुगतान ग्रामीणों की ओर से भी किया जा रहा है ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो |
आपको बता दें कि ग्रामीणों ने WhatsApp सोशल मीडिया के जरिए विद्यालय में रिक्त पदों की समस्या के समाधान के लिए प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह के नेतृत्व में फेल की गई उन्होंने WhatsApp व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाकर गांव के करीब 200 युवा व्यापारी और अन्य लोगों को जोड़ा गया|
इसके बाद तय हुआ कि बच्चों के भविष्य के लिए अपने स्तर पर शिक्षक लगाए जाएं आपको बता दें कि यह विद्यालय वर्ष 2015-16 में सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत हुआ उस समय इसमें 600 बच्चे थे यहां 38 पद स्वीकृत है वर्तमान में 21 ही कार्यरत है वर्तमान में नामांकन खरीद 12100 है वही स्कूल में विज्ञान वाणिज्य कला और कृषि संकाय संचालित है बीते सत्र में स्कूल का औसत परिणाम किस चीज से अधिक रहा यह परिणाम संसाधनों की कमी के बावजूद प्राप्त हुआ लेकिन इस बार वे तबादलों के बाद ग्रामीणों ने पहल करते हुए अपने खर्चे से शिक्षकों को रखने का निर्णय लिया |
WhatsApp व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मुहिम चलाकर शिक्षकों को लगाया गया। प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह ने बताया कि विद्यालय विकास समिति की ओर से स्टाफ की आवश्यकता को लेकर विज्ञप्ति का प्रकाशन किया गया भौतिकी, गणित,अंग्रेजी और अर्थशास्त्र का एक-एक व्याख्याता नियुक्त किया गया इसके अलावा एक वरिष्ठ अध्यापक और 2 शिक्षकों की नियुक्ति की गई कमेटी के मार्फत इंटरव्यू हुए और नियुक्ति से पहले डेमो क्लासेस भी ली गई |
इसके बाद नियुक्ति की गई दरअसल रिक्त पदों की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से संकल्प ग्रुप बनाकर प्रयास किया गया था सभी के सहयोग से नियुक्तियों के बाद अध्ययन सुचारू रूप से करवाया जा रहा है।ग्रामीण फूलचंद खंडेलवाल, चिमनलाल पुरोहित, मोतीलाल पुरोहित, जसवंत प्रजापत, केवाराम, राणसिंह परमार, दिनेश सेन, पुखराज माली, मंगलाराम पुरोहित, मुकेश प्रजापत सहित समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में अतिथि अध्यापकों को माह अगस्त का वेतन भुगतान कर रहते है।
हमारी वेबसाइट की खबर को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
आपको हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी कैसी लगी अच्छी लगे और पसंद आए तो हमारी वेबसाइट को लाइक करें और शेयर करें कमेंट जरूर करें आपके कमेंट के द्वारा हम इसे और बेहतर कैसे बना सकते हैं यह हमें बताइए और हमारे सोशल मीडिया से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए हुए किसी भी लिंक क्लिक करें और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ जाए जिससे आपको रोचक जानकारियां प्राप्त होती रहे
भरत सोनी
जसवंतपुरा/जालोर
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/one-day-cricket-tournament-concludes/
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/union-minister-workers-warmly-welcomed/
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/big-action-by-police-against-cyber-criminals/
यह भी पढ़े:- Bolero का नया अवतार देगा स्कॉर्पियो को कड़ी टक्कर, दमदार फीचर्स के साथ जल्द होने वाली है लॉन्च
यह भी पढ़े:- Mahindra Thar : पैनोरमिक सनरूफ के साथ भारत की पहली थार
यह भी पढ़िए | भारत में लॉन्च Jeep Meridian SUV, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
यह भी पढ़े :- जबरदस्त अंदाज में होगी नई Mahindra Scorpio की एंट्री, इसी महीने लॉन्च होगी SUV
यह भी पढ़े:- 32 km/kg तक का शानदार माइलेज देती है ये शानदार CNG कारें, कीमत है 6 लाख रुपए से कम
यह भी पढ़े:- Maruti Alto 800 कार सिर्फ 50000 रुपये में घर ले जाये , जानिए कहां से और कैसे
यह भी पढ़े:- आसान ईएमआई के साथ 1.9 लाख रुपये में Maruti Swift खरीदें, 7 दिन की मनी बैक गारंटी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें