CM Gehlot के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है – प्रभारी मंत्री श्री खाचरियावास
- मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ है – प्रभारी मंत्री श्री खाचरियावास
- जनकल्याणकारी राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी
- जिला प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की तीन वर्षों की सफलताओं की जानकारी साझा की
- जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) के नेतृत्व में जवाबदेही, संवेदनशील एवं पारदर्शी राजस्थान सरकार के तीन वर्ष सफल रूप से पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मौजूदगी में किया गया। प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में “आपका विश्वास, हमारा प्रयास” विषयक जिला विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां पर पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा, कृषि सहित अन्य कई विभागों द्वारा जिले में किए गए कार्यों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। जिला प्रभारी मंत्री ने भी एक-एक कर जिले में हुए विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों को देखा एवं सराहना की। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति श्री संदीप शर्मा, जिला प्रभारी सचिव श्री रवि जैन, जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा, एडीएम रतन कुमार स्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रदर्शनी में वन विभाग द्वारा घर-घर औषधि योजना के तहत पौधों का प्रेजेंटेशन किया गया एवं जिला प्रभारी मंत्री को डीएफओ सुगनाराम जाट एवं डीएफओ वन्यजीव टी मोहनराज द्वारा पौधे भेंट किए गए। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा उन्नत किसानों द्वारा जिले में किए गए कार्यों को प्रदर्शनी में दिखाया गया। प्रगतिशील किसान श्री शंभू लाल जाट निवासी सुदरी गंगरार ने प्रदर्शनी में चित्तौड़गढ़ की धरती पर उगाए गए एप्पल बेर, स्ट्रॉबेरी का प्रदर्शन किया। एक अन्य किसान श्री नेमीचंद धाकड़ निवासी श्रीपुरा निंबाहेड़ा ने भी अपने खेत में उगाए स्टोबेरी, हाइब्रिड अमरुद, सीताफल को प्रदर्शित किया।
इसी प्रकार राजीविका की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने घरेलू उत्पाद जैसे- शहद, मसाले आदि विक्रय हेतु रखे। इस खास मौके पर जिला प्रभारी मंत्री ने स्वयं सहायता समूह को बैंक लोन एवं आजीविका संवर्धन धनराशि के चेक भेंट किए। जिला प्रभारी मंत्री ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को सराहा एवं उन्हें मोटिवेट भी किया।
यह भी देखे:- टूरिंग एस्टोनिया – पूर्व से पश्चिम तक | Touring Estonia – From East to West
जिला प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी
ग्रामीण विकास सभागार में जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जिला दर्शन पुस्तिका, जिला पर्यावरण प्लान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की पुस्तकों का विमोचन किया। इसके बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर राज्य सरकार द्वारा गत 3 वर्षों में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने कोरोना के प्रकोप के बावजूद विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने घर-घर लोगों के घर राशन पहुंचाया, पलायन करने वाले श्रमिकों को आश्रय प्रदान किया, उनके घर जाने के लिए बसों की भी व्यवस्था की। इसके साथ-साथ राज्य सरकार ने मरीजों के उपचार के लिए निरंतर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने हर वायदे को पूरा करते हुए आमजन को अधिकाधिक राहत देने का प्रयास किया है। महिला, किसान, बुजुर्ग, दिव्यांग, श्रमिक सहित समाज के हर वर्ग को सरकार ने कुछ ना कुछ जरूर दिया है। जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि पहली बार किसी सरकार ने रीट जैसी बड़ी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क राजकीय एवं निजी बसों की व्यवस्था कर बेरोजगारों को राहत पहुंचाई। इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले में हुए प्रमुख विकास कार्यों की भी जानकारी साझा की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार निरंतर आमजन को विभिन्न योजनाओं से राहत पहुंचाती रहेगी एवं प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
नरेन्द्र सेठिया जिला चितौडगढ