Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुरराइटस
लो जी हो गई मरूधरा नीट एंड क्लीन डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुर राइटस राजस्थान के सभी 33 जिला मुख्यालयों व शहरों में चला सफाई अभियान Dera Sacha Sauda डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के श्रद्धालुओं ने शनिवार को पिंकसिटी जयपुर सहित पूरे प्रदेश के हर गांव, शहर व संभाग को स्वच्छता की अनुपम सौगात देकर कीर्तिमान रच दिया।
अवसर था मरु प्रदेश के डेरा अनुयायियों की ओर से करीब 5 साल बाद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का एमएसजी महारहमोकर्म माह का शुभ भंडारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ सेलिब्रेट करने का। इस खुशी में पूरे प्रदेश में एक साथ चले इस सफाई महाभियान की शुरूआत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूपी के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से वर्चुअली स्वयं झाड़ू लगाकर और सफाई महाअभियान से संबंधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया।
जयपुर में विधानसभा के नजदीक स्थित स्टेच्यू सर्किल से बॉलीवुड एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, पार्षद उत्तम शर्मा व विद्याधर स्टेडियम समीप सेंट्रल स्पाइन चौराहा से नगर निगम हैरिटेज की मेयर सौम्या गुर्जर, कमिश्नर महेंद्रपाल सोनी, रिटायर्ड जज राम सिंह भंडारी द्वारा झाड़ू लगाकर की गई। इसके पश्चात गुलाबी नगरी के 18 अलग-अलग जोनों में बंटी साध-संगत सफाई कार्य में जुट गई।
सफाई अभियान को लेकर प्रदेश के Dera Sacha Sauda डेरा श्रद्धालुओं में भारी जोश देखने को मिला और सेवादारों ने देखते ही देखते गांव व शहरों में सफाई करके कूड़े-करकट की ढेरियां बना दी और बाद में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हीं कूड़ा-करकट की ढेरियों को ट्रेक्टर-ट्रालियों में डालकर डंपिग प्वाइंर्टों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा बड़े बड़े गटर, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उन्हें नीट एंड क्लीन किया। सेवादारों को सफाई करते देख हर शहरवासी दंग रह गए और सेवादारों की सेवा भावना के कायल हो गए।
शहरवासियों ने साध संगत की सफाई के प्रति जोश, जज्बे को देखकर कहीं उन्हें इंसानियत का मसीहा तो कही भगवान का दूत बताकर उनकी प्रशंसा की। सेवादारों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को भविष्य में अपने आस-पास व अपने गांव-शहर व संभाग को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करते हुए शपथ पत्र भी भरवाए। सफाई के पश्चात सार्वजनिक स्थानों की मूर्त ही बदली नजर आई।
लग्जरी कारों में पहुंचे सफाई करने सफाई करने के लिए जयपुर सहित अन्य शहरों में पहुंची साध-संगत को लग्जरी बसों, महंगी गाड़ियों में उतरता देख हर शहरवासी हैरान था। क्योंकि इन वाहनों से उतरने वाले हर शख्स के पास अपनी एक झाडू जरूर थी। उनकी हैरानी उस समय और बढ़ गई, जब उन्हें पता चला कि शहर की सफाई करने वाले सेवादारों में बहुत से डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर शामिल हैं। अपने गुरु पापा को तोहफा देने के लिए छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग महिला व पुरुष पूरी तन्मयता के साथ सफाई कार्य में जुटे हुए थे।
सफाई के औजार साथ लेकर पहुंचे अनुयायी साध-संगत सफाई के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर आई। इतना ही नहीं Dera Sacha Sauda साध-संगत अपने लिए लंगर-भोजन भी साथ लेकर पहुंची। गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगह रूहानी सत्संग आज परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष में 5 फरवरी को गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगहों पर पावन भंडारा मनाया जाएगा।
इसके लिए राजस्थान से लाखों की संख्या में साध-संगत आने की संभावना को देखते हुए रूह-ए-सुख आश्रम, दौलतपुरा, जयपुर, राजधानी के विद्याधर नगर स्टेडियम, शिप्रा पथ, मानसरोवर, सांगानेर, दशहरा ग्राउंड, राजापार्क सहित कुल सात स्थानों पर सत्संग होंगे। इनमें पूज्य गुरु जी वर्चुअली रूहानी सत्संग फरमाएंगे। इस दौरान राजस्थान प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शहरों को पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई जा रही डेप्थ मुहिम के तहत नशा मुक्त करने के उद्देश्य से संकल्प दिलाया जाएगा।
सबके सहयोग से ही बनेगा स्वच्छ भारत : मेयर सौम्या गुर्जर सफाई के इस महायज्ञ में जिस तरह से सभी डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने आहूति डाली है, उसके लिए मैं गुरु जी का धन्यवाद करती हूँ। इस अभियान में जयपुर शहर, गुलाबी नगरी को स्वच्छता की सौगात मिली है। हमारे प्रधानमंत्री जी भी कहते हैं कि स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत ये तभी बनेगा जब सभी सम्प्रदाय, सभी धर्म स्वच्छता को प्राथमिकता देने लगें। सभी सेवादारों को बहुत-बहुत साधुवाद और आपको भी बहुत-बहुत धन्यवाद। सेवादार सफाई महा अभियान के लिए अनुमति के लिए जब नगर निगम में पहुंचे थे तो सिर्फ 15 मिनट के अंदर कमिश्नर साहब ने इसकी अनुमति दी और इसे सफाई का महायज्ञ कहते हुए इसकी सराहना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में आपका ये प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। जन सहभागिता के माध्यम से आपके सेवादार आमजन को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सौम्या गुर्जर, मेयर जयपुर संतों का काम भले कार्यों के लिए प्रेरित करना : डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपना काम भला करना है। हमारे पीर, पैगम्बरों, संत-महापुरुषों ने लिखा है कि Dera Sacha Sauda संत न छोड़े संतमयी चाहे लाखों मिले असंत। संतों का काम सेवा करना, समाज का भला करना और भला करने के लिए प्रेरित करना, सिर्फ और सिर्फ संतों का ये काम होता है। ना कि उसके बदले में कोई चढ़ावा लेना या किसी को कुछ बुरा कहना, ये काम नहीं। तो अपना काम हम करते ही जाएंगे। हमें बड़ी खुशी है कि हमारे देश के राजा और बाकी सभी सज्जन, प्रदेश के जितने भी मौजिज लोग हैं सभी स्वच्छता को तवज्जो दे रहे हैं। हम हमेशा इस काम के लिए तत्पर रहेंगे, आपके साथ सेवा में लगे रहेंगे। सभी लोग स्वच्छता के इस महायज्ञ में सहयोग दे रहे हैं, सभी को साधुवाद। चाहे वो हमारे पाक पवित्र वेद हैं। पवित्र गीता, रामायण हैं, पवित्र कुरान शरीफ है, पवित्र गुरबाणी है, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी
गुरजंट धालीवाल
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/district-education-officer-rajpurohit-inspected-the-school/
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/only-power-greedy-congress-government-has-to-be-uprooted-rawat/
यह भी पढ़े:–http://sathyaapkesamane.com/jan-aakrosh-yatra-rally-by-bjp-taken-out-with-full-enthusiasm/
यह भी पढ़े:–http://sathyaapkesamane.com/cm-yogi-crowd-gathered-in-chief-minister-yogis-public-meeting/
यह भी पढ़े:–http://sathyaapkesamane.com/online-shopping-win-open-luck-from-online-shopping-2500000/
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें