शहर का गंदा पानी खेतों में Crop फसल को कर रहा है खराब किसान परेशान
शहर का गंदा पानी Crop फसल मे जा रहा है जिससे फसल खराब हो रही है किसान ने भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के नेतृत्व में प्रशासन से मांग की है की निकासी की व्यवस्था कलाई जाए जिससे समस्या से निजात मिल सके |
कुचामन सिटी – शहर में पदमपुरा रोड मेडिका बास वार्ड नंबर 20 में शहर के विभिन्न इलाकों का गंदा पानी से किसान के खेत में Crop फसलें खराब हो रही है वहीं वार्ड वासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है यहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे शहर से निकलने वाला गंदा पानी किसानों के खेतों में Crop फसल खराब कर रहा है किसान की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है जिसको लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में समाजसेवी राजकुमार फौजी और परेशान किसान रूपा राम कुमावत ने नगर परिषद आयुक्त से समस्या समाधान करवाने तथा खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाने की मांग की है |
आयुक्त को व्हाट्सएप के माध्यम से मांग पत्र भेजकर मांग पत्र में बताया कि पिछले लगभग 30 वर्षों से शहर में मेडिका बास पदमपुरा रोड पर एक भूखंड में शहर का गंदा पानी भरा हुआ है गंदे पानी के वजह से वार्ड वासियों के नाक में दम कर रखा है इतना ही नहीं इस पर मंडरा रहे मच्छर बीमारियों का कारण बन रहे हैं इसी के साथ पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से शहर का गंदा पानी भूखंड से नाले में जाने के बजाय किसानों की Crop फसल में जा रहा है जिससे Crop फसल खराब हो रही है किसान ने प्रशासन से मांग की है कि निकासी की व्यवस्था करवाई जाए जिससे समस्या से निजात मिल सके |
समस्या यह है कि कुचामन नगर परिषद क्षेत्र के पदमपुरा रोड मेडीका बास, वार्ड नंबर 20 में विगत लगभग 30 वर्षों से शहर के विभिन्न इलाकों से गंदा पानी एक भूखंड में एकत्रित हो रहा है जिसके चलते वार्ड वासी पिछले लगभग 30 वर्षों से परेशानी झेल रहे हैं गंदा पानी खेत की ओर रुख कर लिया जो गंदा पानी खेत में जाने से सब्जियों सहित गेहूं व अन्य Crop फसलों को नुकसान हो रहा है |
इसी के साथ विगत लगभग 30 वर्षों से किसान सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने मांग कि है की वार्ड नंबर 20 के भूखंड में शहर के विभिन्न इलाकों से हो रहे गंदे पानी की समस्या समाधान करवाएं जाए जिससे स्थानीय वार्ड वासियों और आम लोगों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाया जा सके इसी के साथ क्षेत्र में गंदा पानी नीजी खेतों में जाने से किसानों की Crop फसलों को भी बचाया जा सके जिससे वहां के स्थानीय किसानों और आम नागरिकों को जीवन व्यापन में सुधार हो सके इसी के साथ विगत 8/10 दिनों से किसान रुपाराम कुमावत के खेत में पानी भरा हो के चलते Crop फसल में जड़ गलन जैसे रोग से हुई फसल का नुकसान मुआवजा दिलवाया जाए अन्यथा इस जन समस्याओं को लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड जन सहयोग से धरना प्रदर्शन तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी |
कुचामन सिटी
ब्यूरो हैंड
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/district-education-officer-rajpurohit-inspected-the-school/
यह भी पढ़े:-http://sathyaapkesamane.com/only-power-greedy-congress-government-has-to-be-uprooted-rawat/
यह भी पढ़े:–http://sathyaapkesamane.com/jan-aakrosh-yatra-rally-by-bjp-taken-out-with-full-enthusiasm/
यह भी पढ़े:–http://sathyaapkesamane.com/cm-yogi-crowd-gathered-in-chief-minister-yogis-public-meeting/
यह भी पढ़े:–http://sathyaapkesamane.com/online-shopping-win-open-luck-from-online-shopping-2500000/
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए –
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Whatsapp से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Telegram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Instagram से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Youtube से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप को Twitter पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Facebook से जुड़े
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप ShareChat पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Daily Hunt पर फॉलो करें
आवाज़ इंडिया न्यूज़ के समाचार ग्रुप Koo पर फॉलो करें